
नई दिल्ली :
Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ आखिरकार 29 जून को रिलीज हो गई. बकरीद के मौके पर फिल्म को रिलीज किया गया. मेकर्स को फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी देखी गई. मॉर्निंग शो में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी. हालांकि दिन ढलते-ढलते यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही. बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शुरूआती अनुमान के अनुसार भारत में 8-9 करोड़ की कमाई की है. गुरुवार, 29 जून, 2023 को सत्यप्रेम की कथा को कुल मिलाकर 18.67% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली.

50 करोड़ की किसने उड़ाई हवा? ‘Project K’ के लिए कमल हासन ले रहे इतनी फीस! 1 महीने का है शूटिंग शेड्यूल
मुंबई. कमल हासन (Kamal Hassan) का नाम जब से प्रभास की फिल्म ’प्रोजेक्ट के’ (Project K) से जुड़ा है, तब से फिल्म को लेकर चर्चाएं और गर्म हो गई हैं. इसके साथ ही मनोरंजन के बाजार में फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आने लगी हैं. इस कड़ी में बीते दिनों खबर आई थी कि नाग अश्विन की फिल्म ’प्रोजेक्ट के’ लिए कमल 150 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ले रहे हैं. वहीं, इससे पहले यह भी खबर थी प्रभास (Prabhas) ने भी इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं लेकिन ऐसा नहीं है. कमल फिल्म के लिए इतना बड़ा अमाउंट चार्ज नहीं कर रहे हैं.
नाग अश्विन निर्देशित ’प्रोजेक्ट के’ साइंस फिक्शन फिल्म है और साल 2024 में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास और कमल हासन के साथ दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में कमल नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में कमल की एंट्री को लेकर हाल ही प्रभास और अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की थी.
’विक्रम’ एक्टर लेंगे इतनी फीस
फिल्म ’प्रोजेक्ट के’ से जैसे ही कमल हासन के जुड़ने की खबरें सामने आई थीं, तब ही से उनकी फीस को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं. कभी 150 करोड़ तो कभी 80 करोड़ फीस लेने की बात सामने आ रही है. लेकिन ट्रैक टॉलीवुड की मानें तो ’विक्रम’ की सफलता के बाद कमल ने अपनी फीस में इजाफा किया है. वे फिल्म ’प्रोजेक्ट के’ के लिए 40 करोड़ रुपये ले रहे हैं. फिल्म के लिए उनका शूटिंग शेड्यूल 25 से 30 दिन का रहेगा. हालांकि सिर्फ एक महीने के शूट के लिए 40 करोड़ भी 2 छोटी फिल्मों के बजट के बराबर अमाउंट है.
फिलहाल ’प्रोजेक्ट के’ से जुड़कर कमल हासन भी खुश हैं. लंबे अर्से बाद वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में दिखेंगे. फिल्म को अगले साल 12 जनवरी को रिलीज करने की प्लानिंग है.
1997 का बॉक्स ऑफिस, जब डबल रोल में व्यस्त थे अक्षय-सलमान, शाहरुख की भी नहीं चली, सनी देओल के आगे सब हुए ध्वस्त
Housefull 5: इस डायरेक्टर के साथ पहली बार काम करेंगे अक्षय कुमार, जानिए कब रिलीज होगी हाउसफुल 5
Housefull 5 Release Date बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर से अपने फैंस को हंसाने के लिए लौट रहे हैं। उन्होंने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म हाउसफुल-5 की घोषणा की है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की रिलीज डेट की भी पोस्टर के साथ घोषणा की।
कुछ उपयोगी लिंक
श्रम कैसे करें?
श्रम कैसे करें?
कहानियों खेल दुनिया न्यूज़बीट विज्ञान व्यवसाय स्वास्थ्य
नवीनतम पोस्ट
- विज्ञान का कमाल: फिर से चलने-फिरने लगा 12 साल से पैरालाइज़्ड शख्स
- TikTok asks US judge to block Montana state ban on app
- OpenAI pledges financial commitments to ensure responsible AI development
- IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी टी20 सीरीज की विजेता ट्रॉफी – देखें वीडियो
- The Ashes 2023: England v Australia, third Test
मुंबईः
1997 बॉलीवुड के लिए बेहद रोमांचक और दिलचस्प साल था. इस साल बॉलीवुड के लगभग सभी मौजूदा सुपरस्टार्स की फिल्में आईं. फिर चाहे वो सलमान खान हों, शाहरुख खान या फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar). ये वो साल था जब सलमान खान कॉमेडी में हाथ आजमा रहे थे तो वहीं शाहरुख खान रोमांस में डूबे थे. दूसरी तरफ अक्षय कुमार अपने एक्शन के जरिए दर्शकों को इंप्रेस करने की कोशिश में थे. लेकिन इन सबके बीच सनी देओल अपनी देशभक्ति से सारी लाइमलाइट लूट ले गए और सारे सुपरस्टार बस उन्हें ताकते रह गए.
दरअसल, इसी साल सलमान खान की ‘जुड़वा’ रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान डबल रोल में थे. सुपरस्टार के साथ करिश्मा कपूर और रंभा लीड रोल में थीं. लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ‘जुड़वा’ का जलवा नहीं चल पाया और फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इसी साल अक्षय कुमार की भी कुछ फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उनकी मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जो सेमी हिट थी के अलावा कोई भी फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रही.
Housefull 5: इस डायरेक्टर के साथ पहली बार काम करेंगे अक्षय कुमार, जानिए कब रिलीज होगी हाउसफुल 5
Housefull 5 Release Date बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर से अपने फैंस को हंसाने के लिए लौट रहे हैं। उन्होंने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म हाउसफुल-5 की घोषणा की है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की रिलीज डेट की भी पोस्टर के साथ घोषणा की।
कुछ उपयोगी लिंक
श्रम कैसे करें?
श्रम कैसे करें?
नवीनतम पोस्ट
श्रेणियाँ