
नई दिल्ली:
दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार के मामले में केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के अध्यादेश को चुनौती दी है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने केंद्र सरकार के अध्यादेश को संवैधानिक बताया है.
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि, केंद्र सरकार के अध्यादेश पर तुरंत रोक लगाई जाए. यह अध्यादेश असंवैधानिक है.

नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि, केंद्र सरकार के अध्यादेश पर तुरंत रोक लगाई जाए. यह अध्यादेश असंवैधानिक है.

राजस्थान के कोटा की चंबल नदी में पाया जाने वाला स्तनधारी अर्धजलीय जीव इंडियन स्मूथ-कोटेड ओटर जिसे सामान्य भाषा में ऊदबिलाव (Otters) या जलमानुष भी कहते हैं. यह अर्धजलीय जीव ऊदबिलाव अत्यंत दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति का है. एक समय था जब यह प्रजाति लुप्त हो गई थी. पहले ऊदबिलाव का शिकार इनकी खाल के लिए किया जाता था. जिनकी संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऊदबिलाव का परिवार चम्बल नदी से निकलकर कोटा बैराज की सैर करता नज़र आ रहा है.
कोटा में अठखेलियां करते दिखे एकसाथ कई ऊदबिलाव, रात के अंधेरे में बैराज की सैर करते दिखे ओटर, देखें
देखें
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे रात के अंधेरे में ऊदबिलाव का पूरा परिवार कोटा बैराज की सैर करते हुए नज़र आ रहा है. एकसाथ सभी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सत्यप्रेम की कथा फिल्म कैसी है और क्या है इस फिल्म की खामियां और खूबियां?
ऊदबिलाव ये राजस्थान में पूरी चम्बल में पाये जाते है. यह जीव समूह में रहना पसंद करते हैं और मछली और केकड़ों का शिकार करते हैं. ऊदबिलाव के शरीर लंबे और पतले होते हैं. पूछ नाव के चप्पू के आकर की होती है. जिसकी सहायता से पानी में काफी अच्छे से तैर पाते है. और यह साफ़ पानी में ही पाया जाता है.
ऊदबिलाव ये राजस्थान में पूरी चम्बल में पाये जाते है. यह जीव समूह में रहना पसंद करते हैं और मछली और केकड़ों का शिकार करते हैं. ऊदबिलाव के शरीर लंबे और पतले होते हैं. पूछ नाव के चप्पू के आकर की होती है. जिसकी सहायता से पानी में काफी अच्छे से तैर पाते है. और यह साफ़ पानी में ही पाया जाता है.
2000 साल पहले भी लोग पिज्जा खाते थे, इस बात का सबूत मिला है. दरअसल, प्राचीन रोमन शहर पोम्पेई में पुरातत्वविदों ने एक जलरंग पेंटिंग की खोज की है जिसमें एक चांदी की थाली समेत शराब, फल और टॉपिंग के साथ पिज्जा (pizza) जैसा दिखने वाला आटे का एक चपटा, गोल टुकड़ा भी नज़र आ रहा है. 2,000 साल पुरानी पेंटिंग में दर्शाया गया फ्लैटब्रेड हाल ही में पोम्पेई में रेजियो IX के इनुला 10 में नई खुदाई के हिस्से के रूप में उभरा, जो प्राचीन पोम्पेयन घर की दीवार पर दर्शाया गया था वह आधुनिक पकवान का दूर का पूर्वज हो सकता है 2017 में इसे “नियपोलिटन पिज़्ज़ा शेफ की पारंपरिक कला” के रूप में विश्व धरोहर तत्व का दर्जा दिया गया था.
कुछ उपयोगी लिंक
श्रम कैसे करें? Eu donec consectetuer litora adipisci praesent convallis augue
टैग: क्लाउड
कहानियों खेल दुनिया न्यूज़बीट विज्ञान व्यवसाय स्वास्थ्य
नवीनतम पोस्ट
- विज्ञान का कमाल: फिर से चलने-फिरने लगा 12 साल से पैरालाइज़्ड शख्स
- TikTok asks US judge to block Montana state ban on app
- OpenAI pledges financial commitments to ensure responsible AI development
- IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी टी20 सीरीज की विजेता ट्रॉफी – देखें वीडियो
- The Ashes 2023: England v Australia, third Test